इश्क़ की बातें है इश्क़ से ही पूछना
[video width="1664" height="720" mp4="http://www.lyrical.site/wp-content/uploads/2018/03/XiaoYing_Video_1531022350341_HD.mp4"][/video]
0
Love shayari इश्क़ की बातें है इश्क़ से ही पूछना
इश्क़ के कायदे ये दिल का पंछी ना माने
उड चला बस उड चला ये रास्ता ना जाने
सात समंदर पार भी तू हो तो भी क्या है रुकना
ये दर्द है जो दिल में इसके आगे क्या झुकना
इश्क़ की बातें हैं इश्क़ से ही पूछना
इश्क़ की बातें हैं इश्क़ से ही पूछना
हर सफर तो तय हुआ ये इश्क़ का मोड़ क्यों रूठा
साथ तेरा मिलने से पहले हाथ ये तेरा छूटा
बंजारा सा फिरता हूं मैं घर ये इश्क़ का झूठा
टूटा हुआ है ये दिल और क्या है टूटना
इश्क़ की बातें हैं इश्क़ से ही पूछना
फिर मिलेगी ज़िन्दगी या कैद है परछाई भी
पत्थरों से यारी कर ठोकर ये खाई भी
आस मिली है फिर जिने की या वज़ह है फिर टूटना
साथ लिखा है खुदा ने या बचा है रूठना
इश्क़ की बातें है इश्क़ से ही पूछना
इश्क़ की बातें है इश्क़ से ही पूछना
नैनो में ये कैसा सपना बुन गया सावन में
भीड़ है पगले चल तू फिर भी ठान लिया जो मन में
हर पहर एक आस हैं जो तेरे इस जीवन में
मिल जाएगी ज़िन्दगी क्या इश्क़ से तू पूछना
इश्क़ की बातें है इश्क़ पे ही रुकना
इश्क़ की बातें है इश्क़ से ही पूछना
इश्क़ की बातें है इश्क़ से ही पूछना
इश्क़ की बातें है इश्क़ से ही पूछना
So, do you like my love shayari इश्क़ की बातें है इश्क़ से ही पूछना. if yes,then give it a like and also ahare it with your friends. I bet that they will also like my love shayari .
Visit the shop section and explore the hand picked product.
Want to publish your poetry. Go for it now.
Find more wallpapers like this on pixabay.
Nice
ReplyDelete